टीचर्स प्रीमियम लीग का हुआ उद्घाटन, प्रमुख ने सामुदायिक एकता पर दिया जोर

टीचर्स प्रीमियम लीग का हुआ उद्घाटन, प्रमुख ने सामुदायिक एकता पर दिया जोर

प्रतापगढ 



05.12.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



टीचर्स प्रीमियम लीग का हुआ उद्घाटन, प्रमुख ने सामुदायिक एकता पर दिया जोर




प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज के राम अंजोर मिश्र इण्टर कालेज मे तीसरे टीचर्स प्रीमियम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को शुभारंभ हुआ। उदघाटन मैच इनिंग स्टार लालगंज एवं मॉस्टर ब्लास्टर बाबागंज के बीच हुआ। इसमे इनिंग स्टार लालगंज को उदघाटन मैच की जीत अपने नाम हासिल करने मे कामयाबी मिली। वही दूसरा मैच बेलखरनाथ तथा बिहार की टीम के बीच रोमांचक दिखा। इसमे बिहार की टीम को जीत की खुशी हासिल हुई। जिले भर के प्राथमिक शिक्षकों के बीच खेले जा रहे प्रीमियम लीग का ब्लॉक प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह ने समारोहपूर्वक उद्घाटन किया। प्रमुख ने कहा कि शिक्षकों ने सदैव समाज को संगठित रखने की प्रेरणा दी है, खेल के जरिए भी सामुदायिक एकता की भावना को मजबूती मिल सकेगी। प्रतियोगिता के संयोजक नवनीत सिंह तथा वीरेश सिंह व कृपाशंकर पाण्डेय व गौरव सिंह ने प्रमुख अमित सिंह का स्वागत किया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री संतोष मिश्र व संचालन आशीष द्विवेदी ने किया। इस मौके पर ़ऋषि द्विवेदी, दीपक पाण्डेय, विष्णु सिंह, उधम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *