अपना दल (एस) के पूर्व विधायक राजकुमार पाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर दी बधाई
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 4 May, 2022 21:55
- 511

प्रतापगढ
04.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अपना दल (एस) के पूर्व विधायक राजकुमार पाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर दी बधाई
प्रतापगढ़।नगर क्षेत्र स्थित पूरे ईश्वर नाथ में पूर्व विधायक के कैंप कार्यालय पर एक बैठक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विधि मंच परमानंद मिश्रा के नेतृत्व में की गई बैठक में अपना दल यस के पूर्व विधायक राजकुमार पाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर बधाई दी और राष्ट्रीय नेतृत्व को आभार व धन्यवाद दी जिला अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा की राजकुमार पाल के नेतृत्व में पार्टी सफलता की बुलंदियों छुएंगी, राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश संगठन को आभार व्यक्त किया वहीं पर युवा मंच के जिला अध्यक्ष राजकुमार पटेल ने कहा कि राजकुमार पाल को प्रदेश अध्यक्ष बना कर राष्ट्रीय नेतृत्व ने प्रतापगढ़ जिले का और कार्यकर्ताओं का मान बढ़ाया है सभी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय नेतृत्व को यह भरोसा दिलाया कि जिस तरह प्रतापगढ़ अपना दल एस के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता चला आ रहा है, उसी प्रकार आगे भी हम लोग अपना दल एस को और ऊंचाइयों पर ले जाकर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठायेगें। इस मौके पर कमलेश पटेल, पूर्व विधायक प्रतिनिधि अशोक पाल,इंजीनियर कुंदन पाल,अरुण पाल, कमल पाल,सुभाष यादव, संदीप मौर्य,अरुण शर्मा,प्रभात शर्मा,अंशु पाल,विनोद मौर्य, आलोक,संदीप,मुन्ना,राजू, सोमनाथ पाल,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments