अठेहा व्यापार मंडल के गठन हेतु बैठक 08 जनवरी को

अठेहा व्यापार मंडल के गठन हेतु बैठक 08 जनवरी को

प्रतापगढ 



05.01.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



अठेहा व्यापार मंडल के गठन हेतु बैठक 08 जनवरी को




 जिला व्यापार प्रतिनिधि मंडल प्रतापगढ़ के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार केसरवानी द्वारा अधिकृत वरिष्ठ अधिवक्ता एवं मंगापुर व्यापार मंडल के विधिक सलाहकार परशुराम उपाध्याय सुमन की सूचनानुसार सांगीपुर ब्लाक के अंतर्गत अठेहा व्यापार मंडल के गठन हेतु आगामी 8 जनवरी, 2022 (शनिवार) को पूर्वान्ह 11:00 बजे डाक बंगला के निकट निर्धारित स्थल पर अठेहा बाजार के समस्त व्यापारियों की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई है। बैठक का संयोजन  प्रतिष्ठित व्यवसायी अशोक कुमार अग्रहरि करेंगे।अठेहा बाजार के समस्त सम्मानित व्यापारियों से आग्रह है कि इस महत्वपूर्ण बैठक में समय से उपस्थित होकर अपनी एकता एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अठेहा व्यापार मंडल के गठन में सहयोगी बनें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *