नकाबपोश बदमाशों ने की युवती के साथ बर्बरता, पुलिस नहीं दर्ज कर रही है मुकदमा

प्रतापगढ़
23. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
नकाबपोश बदमाशों ने की युवती के साथ बर्बरता, पुलिस नहीं दर्ज कर रही है मुकदमा ।
प्रतापगढ़ जनपद के महेश गंज थाना क्षेत्र के गुजवर गांव में बीती रात घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने युवती से की छेड़खानी। घटना के समय युवती के मां -बाप बाहर गए थे ।युवती अपने भाई के साथ घर में बैठकर देख रही थी टीवी। अचानक दो नकाबपोश घर में घुसे और युवती को खींचकर बन्द कमरे में की छेड़खानी। विरोध करने पर युवती को बदमाशों ने जमकर पीटा। बदमाशों ने युवती के स्तन पर काटे दांत। अपने साथ हुई बर्बर पूर्ण घटना से युवती हुई बेहोश।घर आने के बाद पीड़िता की मां को हुई घटना की जानकारी। परिजनों ने दी पुलिस को मामलें की तहरीर। तहरीर मिलने के बाद भी मुकदमा दर्ज करने में पुलिस कर रही है आनाकानी ।
Comments