मांधाता पुलिस ने मस्जिदों और मंदिरों में लगे लाउडस्पीकरों को उतररवाया
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 27 April, 2022 23:03
- 522

प्रतापगढ़
27.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मान्धाता पुलिस ने मस्जिदों और मंदिरो में लगे लाउडस्पीकरों को उतरवाया
प्रतापगढ। देशभर में लाउडस्पीकर को लेकर खड़े हुए विवाद के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सख्ती के निर्देश दिए हैं सरकार की तरफ से हर थाने को निर्देशित किया गया है कि मंदिर हो या फिर मस्जिद जहां भी अवैध रूप से लाउडस्पीकर लगाए गए हैं उन्हें तुरंत उतरवा जाए साथ ही तय मानक के अनुरूप ही लाउडस्पीकर का प्रयोग धार्मिक स्थलों पर हो इस संबंध में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने शासनदेश जारी करते हुए सभी थानों से कहा है कि अभियान चलाकर अवैध और तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकारों को तुरंत हटाया जाए. साथ ही 30 अप्रैल तक कार्रवाई की रिपोर्ट शासन को भेजी जाए ऐसा न करने पर संबंधित थाना इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।इसी क्रम में आज कोतवाली मांधाता पुलिस की टीम ने थाने के सामने स्थित हनुमान मंदिर, मांधाता पोस्ट ऑफिस के बगल काली माता मंदिर व मांधाता बाजार में स्थित मस्जिद में लगे लाउडस्पीकारों को उतरवाया, इस दौरान कोतवाली मांधाता के उपनिरीक्षक विवेक कुमार यादव के साथ थाने के कई आरक्षी मौजूद रहे
Comments