यूरिया खाद की किल्लत से किसान परेशान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 10 January, 2022 20:53
- 532

प्रतापगढ
10.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसशैन हाशमी
यूरिया खाद की किल्लत से किसान परेशान
प्रतापगढ जनपद के आसपुर देवसरा क्षेत्र में अब भी यूरिया खाद की किल्लत बनी हुई है।साधन समिति राम पुर बावरिहा समिति पर रविवार को जैसे ही यूरिया खाद आने की सूचना क्षेत्र के किसानों को हुई तो धौरहरा, पूरे दलपत शाह, धानेपुर, दलापुर, तीबिपुर, भाटी खुर्द, अकारीपुर, दयाल गंज, रामपुर, कबीर पुर, गोविंदपुर, बिक्रम पट्टी, सेमरा डीह आदि गांव के सैकड़ों की संख्या में किसान सुबह से समिति पर लाइन लगा कर खड़े हो गए समिति पर यूरिया खाद महज 400 बोरी आई थी जो जल्द ही ख़तम हो गई। कुछ खराब मौसम व ठंड से परेशान किसान सुबह से लाइन में लगे रहे आखिर खाद ख़तम होने के बाद खाली हाथ किसनों को घर लौटना पड़ा, क्षेत्र में खाद के लिए किसान दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। राजेंद्र प्रसाद वर्मा, राम खेलावन वर्मा, भोला वर्मा, महावीर पांडेय, नागेंद्र तिवारी, राम आसरे वर्मा, राम बहदुर गौतम, संजय वर्मा, सोनू वर्मा, मोनू वर्मा, संतलाल वर्मा, पंकज जयसवाल, बरसाती वर्मा, श्याम लाल वर्मा आदि किसानों ने इस समस्या के लिए पूरी तरह से कृषि विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। विभाग के आला अधिकारी किसानों की समस्या को सुनने को तैयार नही है। बाजारों में यूरिया खाद कालाबाजारी कर महंगे दामों पर बेंची जा रही है क्षेत्र के किसानों को खाद की आवश्यकता होती है, उसी दौरान सरकारी एजेंसियों पर खाद की कमी हो जाती है, लेकिन प्राइवेट दुकानदार विभागीय अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर मनमर्जी के रेटों पर किसानों को खाद उपलब्ध कराकर मालामाल हो रहे हैं। ऐसा भी नहीं है कि उच्च अधिकारियों को इस बारे में मालूम न हो, लेकिन अधिकारी भी सब कुछ जानते हुए मौन साधे हुए हैं।
Comments