प्रस्तावित भूमि पर ना बनवा कर दूसरी जगह बनवाया जा रहा है सामुदायिक शौचालय

प्रतापगढ
02.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रस्तावित भूमि पर न बनवाकर दूसरी जगह पर बनवाया जा रहा है सामुदायिक शौचालय।
प्रतापगढ जनपद के बाबा गंज ब्लाक के मालाधर छत्ता गाँव में आबादी से दूर अपने निजी विद्यालय के पास प्रधान द्वारा ग्राम विकास अधिकारी की मिली भगत से बनवाया जा रहा है शौचालय। अपने निजी फायदे के लिए प्रधान द्वारा किया जा रहा है सरकारी धन और योजना का दुरुपयोग। प्रधान की मनमानी से ग्रामीणों में फैला आक्रोश। बीडीओ समेत ब्लाक के अधिकारियों की है मौन स्वीकृति ।ग्रामीणों ने प्रस्तावित भूमि पर ही सामुदायिक शौचालय के निर्माण के लिए शासन -प्रशासन से मांग किया है।
Comments