मलिहाबाद में युवक की ट्रेन से मौत, परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन
मलिहाबाद में युवक की ट्रेन से मौत, परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन
परिवारिक विवाद में दबाव का आरोप, पुलिस कार्रवाई के आश्वासन पर खत्म हुआ धरना
मलिहाबाद लखनऊ। थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम रेलवे लाइन पार करते समय एक युवक जम्मू तवी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। हादसा इतना तेज था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव पहुंचा तो परिजनों ने राज्य मार्ग पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। वे आरोपी पक्ष की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।
यह था घटनाक्रम
जानकारी के मुताबिक शाम करीब 4:30 बजे मलिहाबाद स्टेशन से महमूदनगर ढाल के बीच रेलवे पोल संख्या 94/30 के पास युवक तेज रफ्तार जम्मू तवी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से ट्रेन में फंसे शव को बाहर निकाला।
मौके पर मौजूद लोगों ने मृतक की पहचान विकास कुमार (20) पुत्र रामगोपाल रावत निवासी ग्राम पाठकगंज, महमूदनगर, थाना मलिहाबाद के रूप में की।
प्रेम प्रसंग और दबाव की वजह से तनाव में था युवक
ग्रामीणों के अनुसार विकास एक लड़की से प्रेम करता था। इसी बात को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था। इसी दौरान कुछ लोग उसके घर पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराने की बात कहकर उसे डरा-धमका गए। बताया जा रहा है कि इसके बाद से ही विकास मानसिक तनाव में था, जिसके चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर आरोपी पक्ष पर हत्या का मामला दर्ज करने और तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। जैसे-जैसे भीड़ बढ़ती गई, जाम की स्थिति बन गई।
सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उचित कार्रवाई—सहित आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन पर परिजन शांत हुए। इसके बाद धरना समाप्त करा सड़क खाली कराई गई।

Comments