श्री राम इंटर कॉलेज व एमडी पीजी कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान के कार्यक्रम का हुआ आयोजन

श्री राम इंटर कॉलेज व एमडी पीजी कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान के कार्यक्रम का हुआ आयोजन

प्रतापगढ 



02.12.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




श्रीराम बालिका इण्टर कालेज एवं एमडीपीजी कालेज में मतदाता जागरूकता अभियान के कार्यक्रम का हुआ आयोजन





 जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल के आदेशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुनील कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में श्रीराम बालिका इण्टर कालेज एवं एमडीपीजी कालेज में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि जो दिनांक 01 नवम्बर से 30 नवम्बर तक थी को संशोधित कार्यक्रमानुसार दिनांक 05 दिसम्बर 2021 (रविवार) तक बढ़ा दिया गया है। उन्होने कहा कि जो मतदाता 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं या पूर्ण हो गयी है वह अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करायें तथा आगामी विधानसभा निर्वाचन एवं आगे आने वाले सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। उन्होने बच्चों से अनुरोध किया कि अपने अभिभावकों को जागरूक करें यदि वे मतदाता नही है तो फार्म-6 भरकर आवश्यक प्रमाण पत्र लगाकर सम्बन्धित तहसील में जमा कर दें। उन्होने कहा कि निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने एवं संशोधन इत्यादि की सेवायें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित आनलाइन वेबपोर्टल www.voterportal.eci.gov.in  एवं nvsp.in  से प्राप्त की जा सकती है। इसके अतिरिक्त यह सेवायें ‘‘वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड’’ करके भी प्राप्त की जा सकती है। इस दौरान समस्त अधिकारी, प्राचार्य, शिक्षक तथा उपस्थित विद्यार्थियों को मतदाता की शपथ भी दिलायी गयी। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, स्वीप प्रभारी/प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज बरहदा डा0 विन्ध्याचल सिंह, विधानसभा सदर के स्वीप नोडल अधिकारी डा0 मो0 अनीस, प्रधानाचार्य श्रीराम बालिका इण्टर कालेज डाली केसरवानी, एमडीपीजी कालेज के प्राचार्य डा0 मनोज मिश्र सहित अन्य सम्बन्धित कर्मचारी व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। इसके अलावा जनपद के समसत माध्यमिक विद्यालयों और महाविद्यालयों में भी मतदाता शपथ आदि के कार्यक्रम आयोजित किये गये।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *