अमृत महोत्सव के तहत निकाली गई तिरंगा यात्रा

अमृत महोत्सव के तहत निकाली गई तिरंगा यात्रा

प्रतापगढ 



15.12.2021




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



अमृत महोत्सव के तहत निकाली गई तिरंगा यात्रा




आजादी के पचहत्तर वर्ष पूरे होने को लेकर जगह जगह अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बुधवार को सगरा सुंदरपुर बाजार मे स्कूल के बच्चों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गयी। आरएसएस व भाजपा के संयोजन मे निकाली गयी इस तिरंगा यात्रा मे स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इण्टर कालेज के सैकड़ो बच्चे शामिल हुए। भारत माता के जयकारे लगाते हाथ मे तिरंगा लिये बच्चे व आरएसएस तथा भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बाजार क्षेत्र व लक्ष्मणपुर मार्ग पर लोगों मे राष्ट्र प्रेम का संदेश दिया। तिरंगा यात्रा के दौरान भारत माता की झांकी लोगों मे आकर्षण का केंद्र रही। इस मौके पर विभाग प्रचार प्रमुख अजय कुमार मिश्र, प्रधानाचार्य उमाशंकर मिश्र, खण्ड कारवाह पदमपाणि, सह खण्ड कारवाह दयाशंकर, सर्वेश मिश्र, खण्ड शारीरिक प्रमुख बृजेश नंदन आदि मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *