बाइक से जा युवक पर किया गया तमंचे से फायर, युवक को लगे छर्रे

प्रतापगढ़
30. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
बाइक से जा रहे युवक पर किया गया तमंचे से फायर, युवक को लगे छर्रे ।
प्रतापगढ़ जनपद के मान्धाता थानाक्षेत्र के रामपुर मुशतर्का निवासी नरेन्द्र सिंह सुबह 05 बजे बाइक से अपने घर से कहीं जा रहे थे।घर लगभग 500 मीटर दूर जैसे ही सरोजनी मान्टेंसरी स्कूल के पास पहुंचे कि पीछे से पैदल जा रहे युवक ने उनके ऊपर तमंचे से फायर कर दिया ।जिससे उनके गर्दन व सिर में छर्रे लग गये ।नरेन्द्र सिंह तत्काल पेट्रोल पम्प पर पहुंच कर लोगों को घटना की जानकारी दी।और कुछ लोगों को साथ लेकर मौका-ए-वारदात पर गये ।तब तक हमला करने वाला युवक भाग चुका था।नरेन्द्र सिंह अपने ऊपर हमले की आशंका गांव के ही एक युवक पर जताते हुए उसके घर उसके बारे में जानकारी करने पहुंच गये परन्तु वह युवक घर पर नहीं मिला ।घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी तो स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच करते हुए गांव के दो युवकों को अपने साथ कोतवाली ले गयी है।और पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
Comments