मानक विहीन कार्य का ग्रामीणों ने जताया विरोध, नियमों को ताक पर रखकर कराया जा रहा इंटरलॉकिंग कार्य

मानक विहीन कार्य का ग्रामीणों ने जताया विरोध,  नियमों को ताक पर रखकर कराया जा रहा इंटरलॉकिंग कार्य

प्रतापगढ़




02.05.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



मानक विहीन कार्य का ग्रामीणों ने जताया विरोध, नियमों को ताक पर रखकर कराया जा रहा इंटरलॉकिंग कार्य



 प्रतापगढ। योगीराज में प्रतापगढ जनपद के मांधाता विकास क्षेत्र के अंतर्गत सराय सुजान (सुजहा) में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, मानकों के विपरीत बनाई जा रही है इंटरलॉकिंग की साइट दीवारें। खाना पूर्ति के लिए हो रहा है विकास कार्य जिम्मेदार मौन रानीगंज विधायक डॉo आर.के वर्मा का रिश्तेदार है ठेकेदार इंटरलॉकिंग बैठाने के लिए बनाई जा रही साइड की दीवार के निर्माण कार्य में ठेकेदार जबरदस्ती लगवा रहा है पुरानी ईटें इसके विरोध में ग्रामीणो ने लगाए भ्रष्टाचार मुर्दाबाद के नारे।आपको बता दें जिस समय विश्वनाथगंज से अपना दल एस के विधायक रहे डॉo आर.के वर्मा ने अपने कार्यकाल में मांधाता ब्लॉक अंतर्गत सराय सुजान सुजहा गांव में अपनी निधि से पक्की सड़क से सरजू निर्मल के खेत तक 180 मीटर गांव के लिए इंटरलॉकिंग का प्रस्ताव पास किया था जिसका निर्माण कार्य अब शुरू हो चुका है निर्माण कार्य का ठेकेदार विनोद पटेल विधायक डॉo आर.के वर्मा का रिश्तेदार है। जिससे ग्रामीणों का कहना है कि विधायक का रिश्तेदार होने के नाते कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है जिसके चलते पुरानी ईटों से अपने मनमर्जी से कार्य कराया जा रहा है निर्माण कार्य के जेई से इसके बारे में पूछने पर उन्होंने आनाकानी जवाब देते हुए कहा कि इस बारे में हमें नहीं पता अगर ऐसा हो रहा है तो देखते हैं उन्होंने बताया कि यह कार्य ब्लॉक मांधाता क्षेत्र पंचायत के अंतर्गत कराया जा रहा है।सरकार भले ही ग्रामीणों के लिए इंटरलॉकिंग को बनाने के नाम पर पैसा खर्च कर रही है लेकिन विभागीय अधिकारी की सरपरस्ती में संबंधित ठेकेदार न केवल मानक की अनदेखी कर रहे हैं बल्कि खुलेआम पुरानी जर्जर ईटों का प्रयोग भी कर रहे हैं जिसकी जानकारी होने के बावजूद विभागीय अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *