युवक का हुआ अपहरण पुलिस नहीं दर्ज कर रही है मुकदमा

- प्रतापगढ
- 27.09.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
- युवक का हुआ अपहरण, पुलिस नहीं दर्ज कर रही है मुकदमा।
प्रतापगढ़ जनपद के कंधई थाना क्षेत्र के जोगीपुर निवासी विनोद सरोज नाम के युवक का हुआ अपहरण परिवार वालों का है आरोप, बदमाशों ने फोन करके पाँच लाख रुपये मांगी फिरौती, किसी काम से विनोद सरोज वाराणसी जा रहे थे ,जाते समय हुआ अपहरण ।बनारस में बिजली विभाग के ठेकेदार के साथ काम करता है ,युवक विनोद कुमार, पीड़ित परिजनों के आरोप , पट्टी कोतवाली के जलालपुर गांव के पास बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर सुनवाई न करने का भी लगाया आरोप, कल सुबह 8बजे की बताई जा रही है अपहरण की घटनापट्टी कोतवाली के जलालपुर में अपहरण की बताई जा रही है घटना।पीड़ित परिजनों का आरोप नहीं सहयोग कर रही है पट्टी पुलिस।पाँच लाख रुपये की फिरौती मांगने का भी बदमाशों का ऑडियो हुआ वायरल, परिजनों का आरोप तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज किया है केस।घटना को संदिग्ध मान रही है पुलिस
Comments