तेज तूफान में आम का वृक्ष गिरने से प्राथमिक विद्यालय शेखपुर आशिक का भवन ध्वस्त, प्राथमिक विद्यालय कोटिला अख्तियारी की बाउंड्री वाल क्षतिग्रस्त
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 May, 2022 21:55
- 693

प्रतापगढ
24.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
तेज़ तूफान में आम का वृक्ष गिरने से प्राथमिक विद्यालय शेखपुर आशिक़ का भवन ध्वस्त,प्राथमिक विद्यालय कोटिला अख्तियारी का बाउंड्री वॉल क्षतिग्रस्त
प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के कुंडा तहसील क्षेत्र के शेखपुर आशिक़ में तेज तूफान में विशाल आम का वृक्ष गिरने से कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय शेखपुर आशिक़ का भवन ध्वस्त हो गया।जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने रविवार को सुबह विद्यालय जा कर देखा तब शनिवार को शाम को आई तेज़ तूफान में विद्यालय में लगे विशाल आम का वृक्ष भवन पर गिरा था और विद्यालय का भवन ध्वस्त हो गया है।इसी क्रम में कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय कोटिला अख्तियारी स्कूल के बाउंड्री वॉल पर नीम एवं कदम का विशाल वृक्ष तेज तूफ़ान में गिर गया।जिसमें बाउंड्री वॉल पर पेड़ गिरने के बावजूद बाउंड्री वॉल सुरक्षित है।विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार यादव एवं प्राथमिक विद्यालय कोटिला अख्तियारी के प्रधानाध्यापक दशाराम यादव ने विभागीय अधिकारियों को इस मामले की फ़ोन कर के जानकारी दी।
Comments