यूपी का यह व्यापार मंडल निकला काफी समझदार, वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान

PPN NEWS
लखनऊ
उत्तर प्रदेश में जिस तरह से कोरोना अपने पांव पसार रहा है वह दिन दूर नहीं जब यहां भी चारों तरफ एक भयानक मंजर खड़ा दिखाई देगा।
हालांकि हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से कहा है कि वह कड़े कदम उठाए और 10 से 15 दिन के लिए संपूर्ण लाभ डाउन लगाएं।
अब देखने वाली बात यह होगी कि उत्तर प्रदेश की सरकार क्या निर्णय लेती है।
फिलहाल उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अमीनाबाद के व्यापारियों ने कोर्णाक ओ देखते हुए एक बहुत ही बड़ा निर्णय लिया है यह निर्णय वाकई स्वागत करने योग्य है।
कल से अमीनाबाद की बाज़ारे बन्द रहेंगी। बढ़ते कोविड संक्रमण को रोकने के लिए 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक बाज़ारो को बन्द करने का लिया फैसला लिया गया।
यह निर्णय झंडे वाला पार्क व्यापार मंडल, स्टेट बैंक व्यापार मंडल व दिलदार मार्किट के व्यपार मंडल ने संयुक्त रूप से लिया है।
प्रदीप अग्रवाल, मुमताज आलम, रविन्द्र गुप्ता, एबी सिंग, कनक बैग, ममता बेल्ट हाउस और गाढ़ा भंडार के विचार के बाद लिया गया ये फैसला।
Comments