राजपूत करणी सेना की बैठक संपन्न

प्रतापगढ
04.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
राजपूत करणी सेना की बैठक सम्पन्न
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना विधानसभा सदर की बैठक खजोहरी गांव में आहुत की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनोद सिंह ने किया और संचालन बाबू जयनाथ सिंह ने किया।
बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य प्रदीप सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी सेना के सदस्य राजपूत ही नहीं, किसी भी गरीब के उपर हो रहे जुल्म को बर्दाश्त नही करती, बल्कि उनकी आवाज को आगे लेकर जाने में विश्वास करती है।
अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के निर्देश से हम जिला अध्यक्ष विनोद सिंह के साथ आगामी 8 अक्टूबर को महा पंचायत में शामिल होंगे और हाथरस कूच करेंगे और उसमें जो भी दोषी होगा उसका विरोध करेंगे जिला अध्यक्ष विनोद सिंह ने सेना का विस्तार किया जिसमें सदर विधानसभा अध्यक्ष राहुल सिंह पवन सिंह उपाध्यक्ष और संरक्षक प्रदीप सिंह टुवाले को बनाया इस मौके पर सुग्रीव सिंह ,विजय प्रताप सिंह ,दिनेश सिंह, कौशलेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह, लल्लू सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।
Comments