बाबागंज के जनसत्ता दल उम्मीदवार विनोद सरोज के लिए मांगा वोट
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 February, 2022 21:05
- 666

प्रतापगढ
23.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बाबागंज के जनसत्तादल उम्मीदवार विनोद सरोज के लिए मांगा वोट
प्रतापगढ जनपद के विधान सभा क्षेत्र बाबागंज के जनसत्तादल उम्मीदवार के लिए कार्यकर्ताओं ने आज दिनांक 23.02.2022 को 245 विधान सभा बाबागंज के ग्राम पंचायत भवानीगंज कोटा में ग्राम (1) मुसलमान टोला,भवानीगंज, मौर्य बस्ती,डोर टू डोर एक एक देव तुल्य ग्राम वासियों से मुलाकात व विधायक विनोद सरोज के चुनाव निशान आरी का पहचान करवाते हुए। और कहा की आने वाले 27 फरवरी को माननीय राजा भैया के हाथों को मजबूत बनाने का आशीर्वाद लेते हुऐ,प्रधान भवानीगंज कोटा ओमान द्विवेदी,अक्षयअहमद,शमसाद,इमरान हुसैन,अहमद,बब्लू,असफाक अहमद,अरसदुल हक,तौफीक अहमद,डब्बूसिंह,अमन पाण्डेय बीरू,सोनूदुबे,मोनूदुबे,बद्रीपर्साद,गोपाल,सर्वेन्द शुक्ल,सोनूसेन,इमरान,लालूसाहू,सुभाष चौरसिया,आदि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments