अधिवक्ता पर फायरिंग को लेकर आक्रोशित हुए साथी अधिवक्ता, किया विरोध प्रदर्शन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 December, 2021 09:45
- 448

प्रतापगढ
06.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अधिवक्ता पर फायरिंग को लेकर आक्रोशित हुए साथी अधिवक्ता, किया विरोध प्रदर्शन
प्रतापगढ़ में साथी अधिवक्ता पर जानलेवा फायरिंग की घटना को लेकर सोमवार को यहां वकीलो मे आक्रोश पनप उठा। नाराज अधिवक्ताओं ने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ तहसील कैम्पस तथा दीवानी न्यायालय परिसर मे नारेबाजी करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग उठाई। वहीं संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राममोहन सिंह की अगुवाई मे नायब तहसीलदार कैलाशनाथ यादव को घटना को लेकर एसडीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। इधर दीवानी न्यायालय गेट पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश तिवारी की अगुवाई मे भी नाराज वकीलों ने विरोध प्रदर्शन जताया। वकीलों की नाराजगी के चलते तहसील तथा दीवानी अदालतों मे सोमवार को कामकाज नही हो सका। तहसील संयुक्त अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र हरिहरपुर कैलहा गंाव के प्रधान भी है। रविवार को गांव मे पंचायत के दौरान एक आरोपी ने उन पर दो बार मिस फायर झोंका। घटना को लेकर जेठवारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस भी दर्ज किया है। आरोपी की गिरफ्तारी न होने से वकीलों मे यहां गुस्सा देखा जा रहा है। ज्ञापन के जरिए वकीलों ने प्रशासन को आगाह किया है कि यदि कार्रवाई नही हुई तो वकील विरोध प्रदर्शन शुरू करेगें। सभा का संयोजन उपाध्यक्ष संतोष पाण्डेय व संचालन महामंत्री प्रवीण यादव ने किया। इस मौके पर अनिल त्रिपाठी महेश, शैलेन्द्र सिंह, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, वीरेन्द्र सिंह, आशुतोष सिंह, टीपी यादव, रामलगन यादव, घनश्याम सरोज, प्रमोद सिंह, कुलदीप तिवारी, राजीव तिवारी, उमेश सिंह, शिवेन्द्र तिवारी, विनोद मिश्र, मस्तराम पाल, सिंटू मिश्र आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
Comments