मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 698 जोड़ों का विवाह पूरे विधि विधान के साथ हुआ संपन्न
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 12 December, 2021 21:01
- 476

प्रतापगढ
11.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 698 जोड़ों का विवाह पूरे विधि विधान के साथ हुआ सम्पन्न
प्रतापगढ़ जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत आज विकास खण्ड परिसरों एवं अन्य स्थानों क्रमशः बड़नपुर मेला ग्राउण्ड, संबिलित विद्यालय परिसर आसपुर देवसरा, विकास खण्ड परिसर लक्ष्मणपुर, सण्ड़वा चन्द्रिका, मानधाता, बिहार, बाबागंज, शिवगढ़, गौरा, कालाकांकर व लालगंज पर कुल 698 जोड़ों का विवाह पूरे विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत अनुसूचित जाति के 446, सामान्य वर्ग के 14, पिछड़ा वर्ग के 223 व अल्पसंख्यक वर्ग के 15 के जोड़ो का विवाह कराया गया। मुस्लिम जोड़ों का विवाह काजी द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ सम्पन्न कराया गया। बड़नपुर मेला ग्राउण्ड में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार व जनप्रतिनिधिगण सहित अन्य अधिकारी सम्मिलित हुये। इसी प्रकार अन्य स्थलों पर मा0 विधायक, क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ग्राम प्रधान एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण सम्मिलित होकर नव वर-वधू को आशीर्वाद एवं उपहार प्रदान किया। इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना प्रशंसा की व वर-वधू के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि यह योजना गरीब, असहाय एवं निर्धन व्यक्तियों के पुत्रियों के जीवन में खुशहाली लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल द्वारा नामित जिला स्तरीय अधिकारी नोडल अधिकारी के रूप में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कन्या के दाम्पत्य के जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना हेतु सहायता राशि रूपये 51000 प्रदान की जाती है जिसमें रूपये 35000 की धनराशि कन्या के बैंक खाते में अन्तरित की जाती है, विवाह संस्कार के लिये आवश्यक सामग्री (कपड़े, बिछिया, चांदी के पायल एवं सात बर्तन) हेतु रूपये 10000 तथा कार्यक्रम के आयोजन हेतु रूपये 6000 की धनराशि व्यय की जाती है।
Comments