हेलीकाप्टर से बहू लेकर पैतृक गांव पहुंचे उद्योगपति अनिल पाण्डेय,देखने उमड़ी गांव वालों की भीड़

हेलीकाप्टर से बहू लेकर पैतृक गांव पहुंचे उद्योगपति अनिल पाण्डेय,देखने उमड़ी गांव वालों की भीड़

प्रतापगढ 





04.05.2022





रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




 हेलीकाप्टर से बहू लेकर पैतृक गांव पहुंचे उद्योगपति अनिल पाण्डेय, देखने उमड़ी गांव वालों की भीड़




प्रतापगढ  गुजरात में रहकर ट्रांसफार्मर उद्योग का संचालन करते हैं अनिल पाण्डेय। रानीगंज तहसील के फतनपुर के चंदेलेपुर निवासी कैलाश पाण्डेय के बेटे हैं अनिल पाण्डेय।अनिल पाण्डेय ने बेटे वैभव की शादी 22 अप्रैल 2022 को गुजरात में की थी। 

बहू नेहा पाण्डेय मुंबई के टेक्सटाइल उद्यमी रमेश मिश्रा की बेटी है।वैभव लंदन में रहकर एमबीए की पढ़ाई कर रहा है तो नेहा मुंबई से एमबीए कर रही है। 

पैतृक गांव से रिश्ता बनाये रखने के लिए बहू आगमन के उपलक्ष्य में प्रीतिभोज करने आये हैं अनिल पाण्डेय।उत्तर प्रदेश का प्रतापगढ़ जिला आये दिन चर्चा में बना रहता है। पिछले वर्ष इस जिले में शिक्षक विनोद सिंह ने अपनी बेटी की शादी के बाद हेलीकाप्टर से विदाई की थी। अब इस साल गुजरात में रहकर उद्योगपति बने अनिल पाण्डेय अपनी बहू को हेलीकाप्टर से लेकर पैतृक गांव पहुंचे हैं। अनिल पाण्डेय के बेटे और बहू को देखने के लिए रानीगंज तहसील क्षेत्र के फतनपुर थानान्तर्गत चंदेलेपुर गांव में मेला लग गया है।बता दें अनिल पाण्डेय चंदेलेपुर निवासी कैलाश पाण्डेय के बेटे हैं। वे गुजरात में रहकर ट्रांसफार्मर बनाने का उद्योग संचालित करते हैं। उनका बेटा वैभव लंदन में रहकर एमबीए की पढ़ाई कर रहा है। 22 अप्रैल 2022 को उन्होंने बेटे वैभव की शादी मुंबई के रहने वाले उद्योगपति रमेश मिश्र की बेटी नेहा से की थी।बुधवार 4 मई 2022 को वह हेलीकाप्टर से बहू को लेकर चंदेलेपुर गांव पहुंचे। यहां उन्होंने गांव के लोगों से रिश्ता बनाये रखने के लिए बहू आगमन के उपलक्ष्य में प्रीति भोज का आयोजन कर रखा है। हेलीकाप्टर से बहू लेकर आने की जानकारी होने पर प्रशासनिक अफसरों ने सुरक्षा की व्यवस्था कर रखी थी। गांव के लोगों के लिए यह अचंभित कर देने वाला है कि कोई अपनी बहू को हेलीकाप्टर से  लेकर आया है। अनिल पाण्डेय के बेटे और बहू को देखने के लिए गांव के लोगों की भीड़ जुट गयी है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *