जानलेवा हमले के आरोपियों को पुलिस दे रही है संरक्षण,महीनों से जीवन और मौत से जूझ रहे हैं पीडित

प्रतापगढ
10.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जानलेवा हमले के आरोपियों को पुलिस दे रही है संरक्षण, महीनों से जीवन और मौत से जूझ रहे हैं पीड़ित।
प्रतापगढ जनपद के महेशगंज थाना क्षेत्र के गौरी का वन गांव में विगत 01 सितंबर को जमीनी विवाद में दबंगों ने राधेश्याम मिश्र पुत्र कमला प्रसाद पर जानलेवा हमला करके कर दिया था घायल। बीच बचाव करने गये भाई अम्बिका प्रसाद और पत्नी मालती देवी को पीट पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया था । आनन-फानन में तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां से तीनों को एस आर एन प्रयागराज रेफर कर दिया गया।लगभग दो सप्ताह तीनों भर्ती रहने के बाद डिस्चार्ज होकर घर आए । घटना के दिन ही राधेश्याम की तहरीर पर पुलिस ने जानलेवा हमला समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था । आरोपियों की गिरफ्तारी के बजाय थाने के दारोगा मुकदमें में धारा हटाने और नाम निकालने के लिए आरोपियों से डील शुरू हो गई महीनों बीत जाने के बाद भी पुलिस घटना में नामजद पांच लोगों को खोजने में लगी है, जबकि सूत्रों की मानें तो प्रतिदिन आरोपी और थाने के दारोगा की मुलाकातों का दौर चल रहा है।पुलिस के ऐसे कृत्य से लोगों का पुलिस के ऊपर से भरोसा उठ रहा है। पीडित ने उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
Comments