8 लोगों के खिलाफ बलवा तथा मारपीट का मुकदमा दर्ज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 10 December, 2021 17:43
- 508

प्रतापगढ
10.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
आठ लोगों के खिलाफ बलवा तथा मारपीट का मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने आठ आरोपियो के खिलाफ रंजिश को लेकर मारपीट तथा दहशतगर्दी को लेकर बलवा एवम गालीगलौज व धमकी तथा तोडफोड का केस दर्ज किया है। कोतवाली के तिलौरी निवासी मुर्शीद पुत्र युनुस खॉन ने दी गई तहरीर मे कहा है कि सात दिसंबर को शाम पांच बजे गांव के समून के पुत्र नाजिम तथा सउद व सउद के पुत्र तप्सीर एवं अब्दुल रसीद के पुत्र अब्दुल कयूम व कलीम के पुत्र अल्ताब तथा मकसूद के पुत्र जीसान एवं सईद के पुत्र सईम तथा इमरान पुत्र कयूम ने तमंचे से लैस होकर उसके घर धावा बोल दिया। आरोपियो ने गालीगलौज करते हुए दरवाजे पर खड़ी उसकी बाइक तोडकर नष्ट कर दी। विरोध करने पर आरोपियो मे से एक ने तमंचे से लैस होकर जानलेवा धमकी दी। हमले मे पीड़ित की मां को गंभीर चोटें आयी है। शोर मचाने पर आरोपी हवाई फायर करते हुए दहशत का माहौल बनाने लगे। गांव के लोग दौडे तो आरोपी गाली देकर जानलेवा धमकी देते चले गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुरूवार की रात नाजिम समेत आठ के खिलाफ गंभीर धाराओं मे केस दर्ज किया है।
Comments