राष्ट्रीय लोक अदालत में 14221 वादों का किया गया निस्तारण
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 12 December, 2021 21:00
- 435

प्रतापगढ
11.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
राष्ट्रीय लोक अदालत में 14221 वादों का किया गया निस्तारण
प्रतापगढ़ जनपद न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जनपद न्यायाधीश ने दीवानी न्यायालय परिसर स्थित सभागार में माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि आज पूरे देश में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत एक राष्ट्रीय त्योहार के रूप में आयोजित किया जा रहा है। उन्होने सभी न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक संख्या में आपसी सुलह समझौते से मुकदमों का निस्तारण लोक अदालत में किया जाये जिससे अधिक से अधिक वादकारियों को लाभ मिल सके। कार्यक्रम का संयोजन/संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नीरज कुमार त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं अधिवक्ता संगठनों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन की व्यवस्थाओं की निगरानी जनपद न्यायाधीश संजय शंकर पाण्डेय एवं जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल सहित अन्य अधिकारियों करते रहे।
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 14221 वादों का निस्तारण किया गया जिनमें 3261 फौजदारी वाद, 05 एन0आई0एक्ट, 57 विद्युत वाद, 13 मोटर दुर्घटना वाद, 54 वैवाहिक वाद, 86 सिविल वाद, 1444 बैंक ऋण, 129 बीएसएनएल वाद एवं कलेक्ट्रेट प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा 9175 वाद का निस्तारण किया गया। फौजदारी वादों में 768900 रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति वादों में रूपये 4995000 का प्रतिकर दिलाया गया, उत्तराधिकार वादों में 18830770 रूपये का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया गया। बैंक वादों में 77662205.73 रूपये एव ंबीएसएनएल वादों में 311653 रूपये का समझौता पत्र जारी हुआ। इस लोक अदालत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पराविधिक स्वयं सेवकों, पैनल अधिवक्तागण, मध्यस्थगण, कर्मचारीगण व बैंकों का सहयोग रहा।
Comments