24 से 26 जनवरी 2021 तक मनाया जायेगा उत्तर प्रदेश दिवस
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 January, 2021 20:00
- 429

प्रतापगढ
23.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
24 से 26 जनवरी 2021 तक मनाया जायेगा उत्तर प्रदेश दिवस।
मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार पांडे ने बताया कि दिनांक 24 से 26 जनवरी, 2021 तक उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन अफीम कोठी के सभागार में मनाया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से आधुनिक उत्तर प्रदेश की संस्कृति के साथ आर्थिक विकास को केन्द्र में रखकर शासन की विभिन्न योजनाओं का आमजन तक लाभ पहुचाने के उद्देश्य से विभिन्न सेमिनार/प्रदर्शनी/गोष्ठियां आदि आयोजित की जायेंगी। इस वर्ष उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन ‘‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश, महिला-युवा-किसान, सबका विकास सबका सम्मान’’ की विषयवस्तु पर किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि मिशन शक्ति के रूप में महिला सुरक्षा और महिला स्वाभिमान पर किये गये कार्यो की प्रदर्शनी लगाकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस में युवाओं को आत्मनिर्भरता प्रदान करने के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार के अनेक अवसर प्रदान किये जा रहे है साथ ही सृजन तथा भर्ती नियमों की जानकारी प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर लाभार्थीपरक योजनाओं में आयुष्मान गोल्डन कार्ड, पीएम किसान योजना आदि से संबंधित स्टॉल लगाये जाय। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों के मध्य निबन्ध लेखन, वाद विवाद, चित्रकला, मूर्तकला, कविता पाठ का आयोजन कराया जाये एवं विद्यार्थियों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाये। कार्यक्रम के दौरान ओडीओपी प्रदर्शनी का आयोजन एवं उत्कृष्ट युवा/महिला उद्यमी को प्रशस्ति पत्र दिया जाये। यूपी स्थापना दिवस के अवसर पर कृषक गोष्ठी एवं बागवानी, पशुपालन, दुग्ध व्यवस्था, मत्स्य पालन से जुड़े उत्पादन की प्रदर्शनी एवं उससे जुड़े समूहों को सम्मानित किया जाये। लाभार्थी परक योजना/रोजगार परक कार्यक्रम का प्रदर्शन/स्टाल लगाया जाये एवं लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया जाये। उन्होंने बताया कि जनपद में संचालित नेशनल मिशन आॅन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टेक्नोलाॅजी (आत्मा) योजनान्तर्गत आयोजित किये जाने वाले एक दिवसीय जनपद स्तरीय किसान मेला/गोष्ठी एवं कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 24.01.2021 को पूर्वान्ह 10ः30 अफीम कोठी के सभागार में जनपद प्रतापगढ़ किया जा रहा है। जिसमें किसानों की समस्याओं का निराकरण करते हुये नवीनतम कृषि तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। साथ ही किसानों को कृषि वैज्ञानिकों के साथ संवाद कराया जायेगा जिसमें कृषक नवनीतम फसल पद्धति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करेगें। किसान मेले में कृषि यन्त्रों का वितरण किया जायेगा ।
Comments