विद्युत तार में उतरे करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 December, 2021 10:36
- 397

प्रतापगढ
06.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विद्युत तार मे उतरे करंट की चपेट मे आने से युवक की मौत
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के वीरबल गांव मे सोमवार की सुबह जमीन पर गिरे विद्युत तार मे उतरे करंट की चपेट मे आने से युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कर उसे पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। घटना को लेकर मृतक के भाई ने पुलिस को इत्तेफाकिया तहरीर दी है। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के ढ़िगवस पूरे वीरबल निवासी राजबहादुर यादव पुत्र सूर्यबली ने तहरीर मे कहा है कि सोमवार की सुबह करीब साढे दस बजे उसका भाई उदयबहादुर यादव 35 गांव मे ही विमलेश तिवारी के घर पर मजदूरी मांगने गया था। इसी दौरान वहां टूट कर गिरे विद्युत तार मे उतरे करंट की चपेट मे आ गया। उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लालगंज ले आया गया। जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर उदय बहादुर के मौत की सूचना मिलते ही परिवार के लोगों मे कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी अनीता बेटी शिवानी 13 व बेटे आशुतोष 08 का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। कोतवाल कमलेश पाल का कहना है कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है, मृतक के भाई ने इत्तेफाकिया तहरीर दी है। घटना को लेकर जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
Comments