प्राथमिक विद्यालय उतरार में आयोजित समर कैंप का हुआ समापन
प्रतापगढ
14.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्राथमिक विद्यालय उतरार में आयोजित समर कैम्प का हुआ समापन
प्रतापगढ जनपद के विकासखण्ड बाबागंज स्थित प्राथमिक विद्यालय उतरार में गत 09 मई से जारी समर कैम्प के छठें व अन्तिम दिन दिनाँक 14-05-2022 को बहुत ही बेहतरीन आयोजन हुये। छठवें दिवस के कार्यक्रम में आज बाल मेले का आयोजन किया गया। बाल मेले के अन्तर्गत बच्चों के द्वारा टोली बनाकर आवण्टित स्थल पर स्वयं की टीम के द्वारा लाये गये साज़ों सामान से स्वयं के साथियों के सहयोग से तम्बू का निर्माण किया गया और इसके बाद आपसी सहयोग से ही विभिन्न वस्तुओं की दुकानें लगयीं गईं। बच्चों के द्वारा आज बाल मेले में- बिस्किट, टॉफी, कुरकुरे, आम, पकौड़ी, चने, लाई, नमकीन व चुरमुरे आदि की दुकानें लगाई गयीं। विद्यालय के स्टाफ, अभिभावकों व ग्रामीणों के द्वारा बच्चों के द्वारा लगयीं गयी दुकानों पर खूब जमकर खरीददारी भी की गयी। आज बाल मेले में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था।बताते चलें कि विद्यालय में यह समर कैम्प पिछले सोमवार दिनाँक 09 मई से संचालित हो रहा है। इस समर कैम्प की दिवसवार गतिविधियां निम्नवत रहीं-09-05-22- पेंटिंग व स्पून रेस।10-05-22- सामान्य ज्ञान व बलून रेस।11-05-22- टीएलएम व क्राफ्ट वर्क।12-05-22- मेहँदी व म्यूजिकल चेयर।13-05-22- क्ले ट्वॉय मेकिंग, सैक रेस।14-05-22- बाल मेला।उपरोक्त आयोजनों के माध्यम से बच्चों को लगातार विद्यालय से जोड़े रखने, नए बच्चों में विद्यालय के प्रति आकर्षण, बच्चो की नियमित उपस्थिति, बच्चों में पाठ्य सहगामी क्रियाओं के प्रति रुचि, खेल खेल में शिक्षा आदि के प्रसार का प्रयास किया गया।विद्यालय में आयोजित उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक बबलू सोनी का योगदान सराहनीय रहा।

Comments