उत्खनन स्थल पर मनाया गया अमर शहीदों के लिए अमृत महोत्सव

PPN NEWS
उत्खनन स्थल पर मनाया गया अमर शहीदों के लिए अमृत महोत्सव
मोहनलालगंज लखनऊ
रिपोर्ट- सरोज यादव।
देश भर में अमर शहीदों के लिए मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अंतर्गत मोहनलालगंज के हुलास खेड़ा उत्खनन स्थल पर मंगलवार को पुरातत्व अभिरुचि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जनमानस में पुरातात्विक धरोहरो के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से गोष्ठी का आयोजन किया गया। मोहनलालगंज के हुलास खेड़ा उत्खनन स्थल पर प्रदेश राज्य पुरातत्व विभाग के इस अभिरुचि कार्यक्रम में अमर शहीद करतार सिंह "साराभा" की जयंती के अवसर पर संग्रहालय भवन में अवध क्षेत्र की ऐतिहासिक व पुरातात्विक धरोहर विषय पर कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अनिल कुमार ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के इस अवध क्षेत्र का अवध से लेकर अयोध्या तक बड़ा महत्व है क्योंकि अवध क्षेत्र के इस हुलास खेड़ा से लेकर दादूपुर, सोनिक, अयोध्या के ऐतिहासिक व पुरातात्विक प्राचीन कालीन उपकरणों के निर्माण की तकनीक और उसकी उपयोगिता के महत्व के विषय पर जानकारी दी।
पुरातत्व विभाग के उत्खनन एवं अन्वेषण अधिकारी राम विनय ने कहा कि हर एक भारतीय नागरिक को अपने देश की विरासत स्थलों पर गर्व होना चाहिए तथा उनके संरक्षण के लिए आगे बढ़ना चाहिए।
इस कार्यक्रम में सहायक पुरातत्व अधिकारी डॉक्टर राजीव कुमार त्रिवेदी बलिहारी सेठ एवं क्षेत्र के छात्र छात्राएं ग्रामीण व विभागीय कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।
Comments