भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सांसद प्रतापगढ़ ने गिनाई उपलब्धियां
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 2 June, 2022 19:21
- 666

प्रतापगढ
02.06.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सांसद प्रतापगढ ने गिनाई उपलब्धिया,
प्रतापगढ़। मोदी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर आज भाजपा कार्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सांसद व( राष्ट्रीय महामंत्री पिछड़ा वर्ग ) संगम लाल गुप्ता ने बुकलेट का विमोचन जारी करते हुए सरकार को गरीब और असहायो की सरकार बताते हुए जमकर तारीफ की तो वही गुजरात में हार्दिक पटेल के पार्टी में आने पर उनका स्वागत किया और इससे भाजपा की मजबूती बताया।बता दें कि भारतीय जनता पार्टी सरकार के 8 साल पूरे होने पर जहां इसे एवं सुशासन और गरीब कल्याण का नारा देते हुए भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक जिले में प्रेस कांफ्रेस आयोजित करके सरकार की उपलब्धियां गिना रही है तो वही प्रतापगढ़ में भी सांसद संगम लाल गुप्ता आज भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार लगातार गरीबों असहाय एवं महिलाओं के लिए कार्य कर रही है चाहे उसकी हर घर नल से जल योजना हो या फिर प्रधानमंत्री आवास योजना निधि योजना सभी योजनाओं से निचले पायदान पर रहने वाले सभी लोगों को फायदा मिल रहा है तो वही गुजरात में कभी भाजपा नेताओं द्वारा हार्दिक पटेल को राजद्रोही घोषित करवाने के केस मामले में उन पर 2015 में दर्ज मुकदमे पर सफाई देते हुए कहा कि यदि कोई नेता सुधर जाए तो उसे एक मौका मिलना चाहिए और आज हार्दिक पटेल भारतीय जनता पार्टी में आए हैं और उनका स्वागत है उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी , वही बड़बोले सांसद ने हार्दिक पटेल के साथ राहुल गांधी को भी भाजपा ज्वाइन करने का न्योता दिया। वहीं प्रेस वार्ता के दौरान सदर के विधायक राजेंद्र मौर्य के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष और प्रतापगढ़ जिले के प्रभारी मौजूद रहे।
Comments