समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी कुंडा ने सुनी समस्याएं
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 8 January, 2022 21:08
- 548

प्रतापगढ
08.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी कुंडा ने सुनी समस्याएं
प्रतापगढ जनपद के महेशगंज थाना में परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुचे उप जिलाधिकारी कुंडा सतीश चंद्र त्रिपाठी ने फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई की , तथा समस्याओं का निस्तारण किया।प्रतापगढ मे जनवरी माह के दूसरे शनिवार को जनपद के महेशगंज थाना परिसर में थाना समाधान दिवस में कुंडा के उप जिलाधिकारी सतीश चंद्र त्रिपाठी ने आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए समस्या का निस्तारण किया।ग्रामपंचायत रायगढ़ के बाबा का पुरवा निवासी मीरा देवी ने लिखित शिकायत देकर बताया कि गांव के ही पप्पू , राकेश आदि लोगो ने मिलकर सरकारी रास्ते मे पक्की दीवाल बना कर अतिक्रमण कर दिया गया है।उप जिलाधिकारी ने तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक और राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए त्वरित कार्यवाही करने का आदेश दिया।जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में राजस्व टीम कि हल्का लेखपाल ओम प्रकाश श्रीवास्तव महेशगंज थाना की पुलिस टीम ने मौके पर जाकर 8 फीट लंबी दीवार और 4 फीट ऊंची दीवार को को तोड़कर रास्ते से अतिक्रमण हटवा दिया।दूसरी शिकायती पत्र पर संतोषा देवी पत्नी दिनेश सरोज गांव गिस्था के लिखित शिकायत पत्र पर महेशगंज पुलिस टीम और राजस्व हल्का लेखपाल प्रवीण पांडे ने मौके पर जाकर नवीन परती गाटा संख्या 127 पर अतिक्रमण कर मकान बना रहे लोगों से अतिक्रमण हटवाया।
Comments