जिन किसानों की गंगा एक्सप्रेस वे में जा रही है जमीन, उनके साथ हो रहा अन्याय

जिन किसानों की गंगा एक्सप्रेस वे में जा रही है जमीन, उनके साथ हो रहा अन्याय

प्रतापगढ 



17.01.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



जिन किसानों की गंगा एक्सप्रेसवे में जा रही जमीन,उनके साथ हो रहा है अन्याय 



प्रतापगढ जनपद के रामपुर संग्रामगढ़ ब्लॉक के ग्राम सभा नौढिया सरैया के गरीब किसानों की कृषियोग्य जमीन गंगा एक्सप्रेसवे में जा रही है, जिसका बैनामा गंगा एक्सप्रेसवे करवा रहा था, किंतु अचानक साजिशन फर्जी शिकायती पत्र की वजह से बैनामा का कार्य अधूरे पर रोक दिया गया।किसानों की जमीन गाटा संख्या 1359,1373,1326,2002,2001 पर जमाने से काबिज व खेती का कार्य करते आ रहे हैं और भूलेख, खतौनी आदि में दर्ज है।दर्जन भर लेखपाल, तीन कानूनगो की गठित टीम जांच किया और उक्त गाटा पर कब्जा किसानो का है और गंगा एक्सप्रेसवे मे जा रही है जमीन किसानों की है।पूर्व उपजिलाधिकारी लालगंज राहुल यादव ने भी आई जी आर इस पोर्टल पर आख्या रिपोर्ट दिया की गाटा संख्या 1359,1373,1326,2002,2001, काबिज किसानो की है और इस पर किसी भी प्रकार का विवाद नही है।उपजिलाधिकारी की रिपोर्ट के बावजूद किसानो को दर दर भटकना पड़ रहा हैजबकि गंगा एक्सप्रेसवे के अधिकारियों ने निरीक्षण के समय उक्त गाटा संख्या पर काबिज किसानो से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करवाया था तब तक जमीन किसानो की थी और जब गंगा एक्सप्रेसवे के अधिकारी उक्त गाटा संख्या के किसानो से बैनामा करवाने लगा तो अचानक एक साजिसन शिकायती पत्र पड़ गया कि उक्त गाटा संख्या ग्राम सभा का है इसी शिकायती पत्र की वजह से बैनामा का कार्य आधा अधूरे पर रोक दिया गया।इस प्रकरण को लेकर किसानो मे काफी आक्रोश व्याप्त है जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश शासन से न्याय की गुहार लगाया है।कमलेश पांडेय, चंद्रभान पांडेय, राम आधार, राम औतार, विनोद, मेवा लाल, राजकली, कल्लू, राजेंद्र प्रसाद, राम सिंह, संतोष, मुकेश, अशोक, रामजी, आदि भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *