कृषक एवं उद्यमी प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना का उठाएं लाभ--- जिला उद्यान अधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 August, 2021 20:26
- 507

प्रतापगढ
26.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कृषक एवं उद्यमी प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना का उठाये लाभ-जिला उद्यान अधिकारी
जिला उद्यान अधिकारी डा0 सीमा सिंह राणा ने बताया है कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के अन्तर्गत निजी सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों का उच्चीकरण/स्थापना कराकर सरकार लोगों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करायेगी। वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 134 यूनिट का लक्ष्य लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें सामान्य वर्ग के उच्चीकरण की 83 यूनिट व नई इकाई का स्थापना कर 35 यूनिट एवं अनुसूचित जाति के लिये उच्चीकरण की 11 यूनिट व नई इकाई को 5 यूनिट का लक्ष्य उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ0प्र0 लखनऊ से प्राप्त है। उन्होने बताया है कि इच्छुक कृषक/उद्यमी नई यूनिट ओडीओपी के चयनित फसल आंवला की फूड प्रोसेसिंग की स्थापना एवं खाद्य प्रसंस्करण से सम्बन्धित इकाईयां जो पहले से संचालित है जैसे बेकरी उद्योग, अचार मुरब्बे की फैक्ट्री, अनाज दाल व तेल से आधारित उद्योग, मिठाई उद्योग आदि के उच्चीकरण हे लागत का 35 प्रतिशत एवं अधिकतम 10 लाख प्रति उद्यम के अनुदान की सुविधा है। लाभार्थी का योगदान न्यूनतम 10 प्रतिशत होना चाहिये शेष राशि बैंक से लाभार्थी को ऋण के रूप में प्राप्त करना होगा। इसमें सी0ए0 से बनवाया गया प्रोजेक्ट रिपोर्ट, आधार कार्ड, बैंक पास बुक, मोबाइल नम्बर, फोटो, आय प्रमाण पत्र आदि लगेगा। स्वयं सहायता समूहों को 40000 हजार की प्रारम्भिक पूंजी प्रदान की जायेगी। उन्होने बताया है कि इस योजना का उद्देश्य यूनिट स्थापित कर रोजगार को बढ़ावा देना, स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देना, स्थानीय स्तर पर गुणवत्तायुक्त उत्पाद उपलब्ध कराना एवं छोटे उद्यमियों को लाभान्वित करना है। इस योजना की विस्तृत जानकारी के लिये डी0आर0पी0 (डिस्ट्रिक रिर्सोस पर्सन) एहतेशाम अहमद जिनका मोबाइल नम्बर 7839306836 है या किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्यान अधिकारी कार्यालये से सम्पर्क कर सकते है। इच्छुक कृषक/उद्यमी वेबसाइट www.pmfme.mofpi.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
Comments