थाना दिवस में उमड़े फरियादी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 April, 2022 12:47
- 359

प्रतापगढ़
23.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
थाना दिवस में उमड़े फरियादी
प्रतापगढ।शनिवार को आयोजित थाना दिवस में बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे। अधिकारियों ने मातहतों को स्थलीय सत्यापन कर शिकायतों का निस्तारण करने को कहा।बाघराय थाने में एसडीएम सतीश चन्द्र त्रिपाठी, कुंडा कोतवाली में सीओ अजीत कुमार सिंह ने थाना दिवस में आए फरियादियों की बातें सुनी। एसडीएम ने मातहतों को निर्देश दिया कि जमीन सम्बन्धी मामलों में पुलिस के साथ टीम बनाकर राजस्व कर्मी मौके पर जाएं। स्थलीय सत्यापन के बाद शिकायतों का समाधान करें। महेशगंज में एसओ अवन कुमार दीक्षित, हथिगवां में एसओ संतोष सिंह, मानिकपुर में एसओ मनीष सिंह, नवाबगंज में एसओ रुकुमपाल सिंह, संग्रामगढ़ में एसओ अनिल पाण्डेय राजस्व टीम की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण करने में लगे रहे।
Comments