आदर्श आचार संहिता, कोविड-19 के नियमों का उलंघन करने वाले 07लोग गिरफ्तार

प्रतापगढ
09.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
आदर्श आचार संहिता, कोविड-19 के नियमों का उलंघन करने वाले 07 लोग गिरफ्तार
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत सम्पूर्ण जनपद में आदर्श आचार संहिता/धारा 144 Cr.P.C. लागू है । आज दिनांक 09.04.2021 को थाना हथिगवां से थानाध्यक्ष दूधनाथ सिंह यादव मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र के ग्राम सराय सैयद खां से कुल 07 व्यक्तियों को भीड़ इकट्ठा कर गलत तरीके से चुनाव प्रचार करते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-आचार संहिता, धारा 144 Cr.P.C. व कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करते हुए गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 53/21 धारा 188, 171-F, 269, 270 भादंवि का अभियोगं पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
01. विवेक सिंह पुत्र स्व0 विजय प्रताप सिंह निवासी सराय सैयद खां थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़।
02. हनी उर्फ हनुमति सिंह पुत्र शिव शंकर निवासी सराय सैयद खां थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़।
03. विकास विश्वकर्मा पुत्र नोखेलाल निवासी सराय सैयद खां थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़।
04. रामसिंह पुत्र मनोज सिंह निवासी सराय सैयद खां थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़।
05. श्यामलाल पुत्र राम दुलारे निवासी सराय सैयद खां थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़।
06. इन्द्रपाल पुत्र स्व0 रामधनी निवासी सराय सैयद खां थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़।
07. श्याम जी मौर्या पुत्र राजाराम निवासी सराय सैयद खां थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़।
वांछित अभियुक्त---विनय सिंह उर्फ बाबा पुत्र स्व0 विजय प्रताप सिंह निवासी सराय सैयद खां थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी- 01 लाइसेंसी रिवाल्वर व 06 जिंदा कारतूस (विनय सिंह उपरोक्त के पास से बरामद)
नोटः-बरामद रिवाल्वर से अभियुक्त द्वारा लोगों में भय व्याप्त किये जाने की बात प्रकाश में आने के कारण शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।
पुलिस टीम- थानाध्यक्ष दूधनाथ सिंह यादव मय हमराह थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़।
Comments