उधारी का पैसा मांगने पर दुकानदार व बीवी बच्चों को दबंगों ने जमकर पीटा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 January, 2022 18:24
- 625

प्रतापगढ़
22.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
उधारी का पैसा मांगने पर दुकानदार व बीबी बच्चों को दबंगो ने जमकर पीटा
प्रतापगढ जनपद के कंधई थाना क्षेत्र के अमहरा गांव में उधारी का पैसा मांगने पर दबंगों ने चाट विक्रेता और उसकी पत्नी की पिटाई कर दी। इस दौरान पीड़ित ने आरोप लगाया है कि आरोपितों ने चाट विक्रेता के पास रखे पांच हजार रूपये भी छीन लिए। मामले में पीड़ित ने दीवानगंज चौकी पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। अमहरा गांव निवासी राम लवट (53) गांव में ही चाट की दुकान खोल कर जीवकोपार्जन करता है,आरोप है कि दिनांक 20 जनवरी दिन गुरुवार देर शाम लगभग 6 बजे गांव का ही राजू शराब के नशे में अपने आधा दर्जन साथियों के साथ चाट की दुकान पर पहुंचा और उधार का चाट खिलाने को कहने लगा। रामलवट ने जब उधार चाट देने से मना किया व पिछला पैसा मांगा तो आरोपितों ने रामलवट के ऊपर लाठी डंडे से हमला बोल दिया, बचाने दौड़ी रामलवट की पत्नी गुड्डी देवी (51)को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया और दुकान में तोड़फोड़ कर पूरे सामान को नष्ट कर दिया।इस दौरान आरोप है कि आरोपितों ने रामलवट के पास रहे पांच हजार रूपये भी छीन लिया। दीवानगंज चौकी इंचार्ज अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अमहरा गांव में उधारी का पैसा मांगने पर चाट विक्रेता को मारापीटा गया है पैसा छीनने की बात निराधार है।।
Comments