उधार के नाम पर पैसा ले गया, पूर्व में रहा बीबीएम
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 11 May, 2022 22:33
- 541

प्रतापगढ
11.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
उधार के नाम पर समूह का पैसा ले गया,पूर्व में रहा बीबीएम
प्रतापगढ। केंद्रसरकार राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण इलाकों में गरीबों और महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए उनको रोजगार देने के लिए योजनाएं चलाई गई हैं। लेकिन संबंधित अधिकारी झूठ बोलकर समूह के लोगों से 22000 रूपये लेकर दूसरे जनपद में अपना तबादला करा लिया। बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लाक क्षेत्र में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत तैनात बीबीएम संदीप सिंह समूह की महिलाओं से उधार के रूप में पैसा लेकर चला गया उसके बाद समूह संचालक को 22 हजार रुपये चुकाने पड़े। क्षेत्र के सराय गनई गांव में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत समूह का संचालन किया जा रहा है। बीते अक्टूबर नवम्बर महीने में समूह की नीलम सरोज पुत्री हीरा लाल सरोज से आरोप है कि बीपीएम बाइस हजार रुपये उधार कह कर ले गया मांगने पर समूह के लोगों को धमकी देता है।इस मामले को लेकर समूह की नीलम सहित अन्य महिलाओं ने डीएम एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई है।
Comments