प्रतापगढ़ कोतवाली में नहीं मिल रहा है महिलाओं को इंसाफ

प्रतापगढ
07.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ कोतवाली में नहीं मिल रहा है महिलाओं को इंसाफ
प्रतापगढ़ जनपद में बीते दिनों नगर कोतवाली के जोगापुर काशीराम कॉलोनी में दबंगों ने महिला के साथ छेड़छाड़ किया और उसके बाद जब महिला ने गुहार लगाई तो महिला को मारा पीटा। उसके बाद उसके 01वर्ष के बच्चे को नाली में फेंक दिया और कपड़े फाड़ दिए तथा उसका मंगलसूत्र भी छीन लिया दिनांक 02. 10. 2020 रात 9:30 बजे के करीब महिला अपने भाई के सगाई में गई थी महिला से मारपीट करने के बाद जब महिला ने 112 को बुलाया तो 112 के सामने भी महिला के साथ मारपीट की गई । उसके बाद महिला को 112 गाड़ी चुंगी चौकी पर छोड़ कर चले गए और उन दबंगों से पैसा लेकर उन्हें छोड़ दिए। फिर महिला कोतवाली गई वहां पर कोतवाल साहब ने आश्वासन दिया कि अभी महिला कांस्टेबल नहीं है सुबह आइयेगा मेडिकल करा देंगे ।जब महिला सुबह वहां पहुंची तो कोतवाल साहब ने कहा कि कप्तान साहब से जांच करा लीजिए और जांच कराकर आदेश मंगाइए हम मुकदमा कायम करेंगे उसके बाद महिला गंभीर अवस्था में कप्तान ऑफिस पहुंची वहां पर कप्तान साहब को स्वयं खड़ी होकर प्रार्थना पत्र दिया कप्तान साहब ने महिला को यह आश्वासन दिया कि जाइए शाम तक गिरफ्तारी और मुकदमा हो जाएगा आज लगभग 05 दिन हो गए न महिला का मुकदमा कायम हुआ न हुआ ना मेडिकल कराया गया, फिर महिला ने जिला अधिकारी का दरवाजा खटखटाया जिला अधिकारी ने वहां से फोन पर कोतवाल को कहा कि इनका मुकदमा कायम करिए जब महिला कोतवाल पास गई तो कोतवाल ने कहा अभी जांच करा ले। तो जिला प्रतापगढ़ के कोतवाल साहब अपराधियों का हौसला कल रहे बुलंद महिला के साथ 05 दिन हुए मारपीट किए गए अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किए प्रतापगढ़ जिले के कोतवाल, जिलाधिकारी के निर्देश को दरकिनार कर दिए आखिर क्या वजह है अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और महिला को इंसाफ नहीं मिल रहा है क्या जिला प्रतापगढ़ में किसी महिला को कहीं भी मार दिया जाए शहर कोतवालएफआईआर नहीं दर्ज करेंगे मुकदमा नहीं कायम करेंगे मेडिकल नहीं कराएंगे महिलाओं के साथ इंसाफ नहीं करेंगे आखिर क्या वजह हो सकती है कि इस महिला को अभी तक इंसाफ नहीं मिला। एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगा रहे हैं उधर दूसरी तरफ प्रतापगढ़ जिले के शहर कोतवाल बेटी की तहरीर पर मुकदमा ही नहीं दर्ज कर रहे हैं।
Comments