टाइनी शाखा संचालक से हुई सरे शाम लूट
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 December, 2021 22:37
- 548

प्रतापगढ
13.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
टाइनी शाखा संचालक से हुई सरेशाम लूट
प्रतापगढ जनपद के मानिकपुर थाना क्षेत्र के बाराबीघा, रामपुरगडौली के रहनेवाले प्रभात मौर्या रेवली मोड़ पर बड़ौदा ग्रामीण बैंक की टाइनी चलाते हैं। आज शाम करीब पांच बजे घर वापसी के समय रेवली मोड़ से थोड़ा आगे अपाची सवार तीन युवक ने टाइनी शाखा संचालक को असलहे के बल पर रोक लिया और सिर पर असलहे से मार कर बैग छीनकर कर मौके से भाग निकले। जिसमे लैपटॉप ,20 हजार रुपये नकद था।स्थानीय लोगो ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों द्वारा घायल को वहाँ से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाकांकर ले जाया गया। मौके पर थाना प्रभारी मनिकपुर,थाना प्रभारी नबाबगंज,सीओ कुन्डा पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये।
Comments