सांसद के गृह नगर में चार महीने से जला है ट्रांसफार्मर

प्रतापगढ़
26. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
सांसद के गृह नगर में चार महीने से जला है ट्रांसफार्मर ।
प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता के गृह नगर में बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी से चार महीनों से जला है 250 केवीए का विद्युत ट्रांफार्मेर।नगर पंचायत कटरा मेंदनी गंज के ट्राली ट्रांफार्मेर से चार महीनों से हो रही है विद्युत आपूर्ति।सांसद के केंद्रीय कार्यालय के पीछे समीप का ट्रांफार्मेर है जला ।सांसद संगम लाल गुप्ता के मोहल्ले की बिजली सप्लाई करने वाला ट्रांफार्मेर चार महीनों से है जला।सांसद संगम लाल गुप्ता ने संसदीय क्षेत्र के जले ट्रांसफार्मरों को 24 घंटे के अंदर बदलवाने की, की थी घोषणा ।बिजली विभाग के अधिकारियों को सांसद का नहीं है डर, कर रहे हैं मनमानी पंद्रह दिनों पूर्व एसडीओ सदर ने दो दिनों में ट्रांसफार्मर बदलने का दिया था आश्वासन ।बिजली चेकिंग एवं एफआईआर दर्ज करवाने में व्यस्त हैं एसडीओ एवं जे0ई0 जब सांसद सांसद संगम लाल गुप्ता के गृह नगर टाउन एरिया कटरा मेदनीगंज में जला ट्रांसफार्मर आज तक नहीं बदला गया तो जनपद के अन्य जले हुए ट्रांसफार्मर कैसे बदलता होगा विद्युत विभाग?
Comments