भक्ति के समर्पण में है परमात्मा की पूर्ण कृपा-- प्रकाश चंद्र जी महाराज

भक्ति के समर्पण में है परमात्मा की पूर्ण कृपा-- प्रकाश चंद्र जी महाराज

प्रतापगढ 



09.12.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



भक्ति के समर्पण मे है परमात्मा की पूर्ण कृपा- प्रकाशचंद्र जी महाराज 



प्रतापगढ़ जनपद के नगर पंचायत लालगंज के राम अंजोर मिश्र इण्टर कालेज के खेल मैदान पर हो रही संगीतमयी श्रीराम कथा मे गुरूवार को श्रीराम कथा के श्रवण मे श्रद्धालुओं मे आस्था का उत्साह दिखा। कथाव्यास अयोध्या से पधारे प्रकाशचंद्र जी महराज ने कहा कि भक्ति के पूर्ण समर्पण मे ही प्रभु की कृपा की पूर्णता हुआ करती है। उन्होने कहा कि भगवान का भजन निर्मल मन से करना चाहिये। माया तथा मोह को छोडकर प्रभु का सुमिरन करने वाले भक्त का भगवान स्वयं सदैव कल्याण किया करते है। उन्होनें कहा कि भगवान से भक्त का कोई न कोई मर्यादा का सम्बन्ध होना चाहिये। कथाव्यास ने बताया कि भगवान तो भक्ति की निर्मलता के सामने एक पिता, पुत्र तथा सखा का भी सम्बन्ध निर्वहन किया करते है। कथा के दौरान चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कथाव्यास प्रकाशचंद्र जी महराज को श्रद्धालुओं की ओर से सम्मानित किया। संयोजक संकल्पदास जी महराज के प्रबंधन मे श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी की आरती वंदना की। संचालन शक्ती नारायण जी ने किया। इस मौके पर प्राचार्य डा. शैलेन्द्र मिश्र, बाबा नरेन्द्र ओझा, अंजनी अमोघ, पवन शुक्ल, इं. रमेश शुक्ल, मुन्ना तिवारी, शिवकृपाल शुक्ल, डा. फणीन्द्र नारायण मिश्र, हरिमोहन जायसवाल, राजेश सिंह, भानू सिंह, अनिल महेश, सविता उपाध्याय आदि ने कथाव्यास का रोली चंदन से श्रीअभिषेक किया। सामूहिक श्रीराम कथा के यजमान पं. वज्रघोष ओझा ने श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *