दिव्यांग सशक्तिकरण के लिए पात्र दिव्यागो को नि:शुल्क ट्राई साइकिल का कराया वितरण

प्रतापगढ
27.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दिव्यांग सशक्तिकरण के लिए पात्र दिव्यांगो को निःशुल्क ट्राई साइकिल का कराया वितरण
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज ब्लाक के पूरेरूप ग्रामसभा हर्षपुर (कोटवा) प्रधान विद्युत कुमार मिश्र (एडवोकेट) विकास की एक नई शुरुवात करते हुए दिव्यांग सशक्तिकरण के लिए पात्र दिव्यांगो को लालगंज ब्लॉक में नि:शुल्क ट्राईसाइकिल सुनील कुमार सिंह और विक्रांत मिश्र को उपलब्ध कराया गया साथ ही साथ एक वार्ता के दौरान लालगंज ब्लॉक के अन्तर्गत पूरेरूप ग्राम सभा के ग्राम प्रधान विद्युत कुमार मिश्र ने कहा कि जिस आशा एंव विश्वास के साथ गांव के सम्मानित मतदाताओं ने हमें अपना आशिर्वाद रुपी मत देकर गांव की जिम्मेदारी सौंपी है उसकी शुरुवात हो चुकी है अब ये रुकने वाली नही है गांव मे समग्र विकास से लेकर गांव मे व्याप्त समस्या व अव्यस्थाओं को जल्द ही दूर किया जाएगा जो लोग इसके लाभ से वंचित रह गए है वो ग्राम प्रधान से तत्काल संपर्क करके विकलांग प्रमाण पत्र आधार की फोटो कॉपी देकर योजना का लाभ उठायें ।इस मौके पर ग्राम पंचायत सदस्य व दिनेश यादव मौजूद रहे ।
Comments