कानून व्यवस्था में सुधार के लिए पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षकों व उपनिरीक्षको का किया स्थानांतरण

प्रतापगढ
29.09.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कानून व्यवस्था में सुधार के लिए पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षकों व उपनिरीक्षको का किया स्थानांतरण
प्रतापगढ़ जनपद के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जिले की कानून व्यवस्था में सुधार लाने के लिए 5 थानों के निरीक्षक ,2 थाने के प्रभारी एसओ समेत 21 निरीक्षकों का किया स्थान्तरण देर रात जारी हुआ आदेश । निरीक्षक संजय यादव एसओ कोहड़ौर से लालगंज , राकेश कुमार प्रजापति महेशगंज से कोहड़ौर ,मनोज तिवारी अंतू से रानीगंज ,रतनलाल कनौजिया बाघराय से क्राइम ब्रांच ,तुषार दत्त त्यागी कार्यवाहक कंधई से प्रभारी निरीक्षक कंधई ,उपनिरीक्षक उमेश कुमार सिंह एसओ रानीगंज से बाघराय ,उपनिरीक्षक अमरनाथ राय चौकी इंचार्ज सिविल लाइन से महेशगंज एसओ बनाये गए वहीं लालगंज एसओ राकेश कुमार निलंबित किये गए ।
इंद्रेश कुमार को चौकी इंचार्ज देलूहपुर से भगवा चुंगी चौकी इंचार्ज, राजेश राय भगवा से देलूहपुर,घनश्याम सिंह भुपियामऊ इंचार्ज,वजीउल्ला अस्पताल चौकी इंचार्ज, कमलेश पांडेय एसएआई कोतवाली से सिविल लाइन चौकी इंचार्ज,दिलीप तिवारी शनिदेव चौकी इंचार्ज समेत 16 उपनिरीक्षक का हुआ तबादला।
Comments