पुरुष अभ्यर्थियों हेतु रोजगार मेले का आयोजन 18 मई को
प्रतापगढ
13.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पुरूष अभ्यर्थियों हेतु रोजगार मेले का आयोजन 18 मई को
प्रतापगढ़। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय प्रतापगढ़ परिसर में दिनांक 18 मई 2022 को रोजगार मेले का आयोजन किया गया है जिसमें निजी क्षेत्र की जी4एस सेक्योर सलुशन इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा पुरूष अभ्यर्थियों का विभिन्न पदों पर चयन किया जाना है। रोजगार मेले में प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के लिये अभ्यर्थियों को सेवायोजन वेब पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के पश्चात् रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिये आनलाइन आवेदन करना होगा। पूर्व से वेबपोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थी अपने लॉगिन आई0डी0 द्वारा रोजगार मेले में आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी जिला सेवायोजन कार्यालय प्रतापगढ़ में सम्पर्क कर सकते है।

Comments