नवसृजित नगर पंचायत कार्यालय पृथ्वीगंज में गांधी जयंती मनाई गई

मप्रतापगढ
02.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नवसृजित नगरपंचायत कार्यालय पृथ्वीगंज में गांधी जयंती मनाई गई।
प्रतापगढ जनपद के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के नवसृजित नगर पंचायत कार्यालय पृथ्वीगंज में भाजपा विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा के प्रतिनिधि शिवम ओझा के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम समपन्न हुआ। दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करने के साथ ही उक्त महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला गया। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नवसृजित नगर पंचायत को स्वच्छ रखने का शपथ दिलाई गई उक्त अवसर पर विधायक प्रतिनिधि शिवम ओझा के अतिरिक्त अमित दुबे, अतुल सिंह, शेर अली, अरुणेश पांडे व नगर पंचायत प्रधान लिपिक डीपी श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Comments