आज सातवें दिन अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव के कहने पर लेखपालों ने अपना धरना किया समाप्त।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता महमूद अहमद
आज सातवें दिन अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव के कहने पर लेखपालों ने अपना धरना किया समाप्त।
अमेठी/तिलोई तहसील में 7 दिन पूर्व लेखपाल व वकीलों के बीच हुए विवाद के मामले का मामला दिन पर दिन तूल पकड़ता ही जा रहा है कल दोनों पक्षों को आपसी सुलह कराने आई अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव की वार्ता विफल रही । आज सातवें दिन वकीलों ने भी जोरदार ढंग से प्रदर्शन करते हुए दोषी लेखपालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने की मांग उठाई वही अधिवक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के बाद गिरफ्तारी पर अड़ा लेखपाल संघ को कल अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव के कहने पर लेखपालों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त करते हुए फील्ड व राजस्व के कार्य को पुनः शुरू कर दिया है लेखपाल संघ के अध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि जनता हित के कार्य को देखते हुए लेखपालों ने अपना काम शुरू किया है । तिलोई बार एशोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह ने बताया कि जब तक दोषी लेखपालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत नहीं होता जब तक अधिवक्ता संघ कोई भी समझौता करने को तैयार नहीं होगा दोनों पक्षों की हुई तकरार से जहां आम जनमानस का कार्य प्रभावित है। वही कई थानों की पुलिस फोर्स आज भी तहसील में मुस्तैद रही प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव, जगदीशपुर के थानाध्यक्ष राजेश सिंह, जायस कोतवाल भरत उपाध्याय सहित कई थानों की पुलिस चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ तहसील में परिसर व बाहर जगह-जगह तैनात रहे।
Comments