जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली लखनऊ से निकाली गई तिरंगा यात्रा

PRAKASH PRABHAW
लखनऊ
संवाददाता सुनील मणि
जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली लखनऊ से निकाली गई तिरंगा यात्रा
आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर 11 अगस्त से 17 अगस्त के बीच में विविध कार्यक्रम अमृत महोत्सव के अंतर्गत कराए जा रहे हैं इसी क्रम आज जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली लखनऊ में तिरंगा यात्रा निकाली गई छात्र-छात्राओं को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रातः झंडारोहण एवं झंडा गीत के पश्चात देश भक्ति के नारे लगाए गए तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने रवाना किया। छात्र छात्राओं ने बड़े जोश के साथ झंडा हाथ में पकड़े हुए नारा लगाते हुए यात्रा में प्रतिभाग किया इस तिरंगा यात्रा में सभी शिक्षकों ने भी बढ़-चढ़कर योगदान किया।
तिरंगा यात्रा विद्यालय में वापस आकर पूर्ण हुई उसके बाद सभी छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों कर्मचारियों को नशा मुक्ति हेतु अमित कुमार द्वारा प्रेरित किया गया तथा उपस्थित सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
अमृत महोत्सव के अंतर्गत विद्यालय के कक्षा 9 से 12 के छात्र छात्राओं के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षक सुभाष चंद्र, विवेक कुमार एवं प्रदीप कुमार के सहयोग से आयोजित किया ।
Comments