आमने सामने बाइक की हुईं जोरदार भिड़ंत बाइक सवार गंम्भीर रूप से हुआ घायल।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो इसराफील खान
आमने सामने बाइक की हुईं जोरदार भिड़ंत बाइक सवार गंम्भीर रूप से हुआ घायल।
अमेठी जनपद के तहसील तिलोई के फुरसतगंज कस्बा राष्ट्रीय मार्ग पीएनबी बैक के समीप आज दो बाईको की आमने सामने हुई जोरदार भिडन्त एक युवक गम्भीर रूप से हुआ घायल हादसे मे घायल युवक की पहचान धर्मेद्र निवासी मोहिया केसरिया के रूप मे हुई बताते चले की इसी दौरान कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप सिंघल के प्रतिनिधि सोनू सिंघल क्षेत्र मे भम्रण कर रहे थे जैसे ही उन्हे सूचना मिली तत्काल मौके पर पहुचकर घायल युवक को वाहन से स्थानीय अस्पताल सीएससी फुर्सतगज पहुचाया जहा चिक्सक्को के द्वारा घायल युवक की उपचार के दौरान हालत सामान बताई जा रही है। वही पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप सिंघल के प्रतिनिधि सोनू सिंघल घंटो उपचार के दौरान अस्पताल मे अपने दर्जनो कार्यकर्ताओं के साथ डटें रहे वह घायल युवक से हाल चाल लेने के उपरान्त युवक को हर सम्भव मदत का आश्वासन भी दिया वहा पर उपस्थिति लोगो ने विधान सभा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप सिंघल के प्रतिनिधि सोनू सिंघल का आभार जताया ।
Comments