देवरिया की मासूम बेटी ने पीएम और सीएम से अपने गंभीर बीमारी के इलाज के लिए लगाई गुहार

रिपोर्ट : ताहिर लारी
देवरिया : मासूम बच्ची साराह फातिमा लारी पुत्री अबुज़र लारी जो स्पाइनल मस्क्युलर एट्रॉपी बीमारी से लड़ रही है।जिसमे डॉ० द्वारा 10 करोड़ का खर्च बताया जा रहा। जिसका इलाज तो हमारे देश मे है लेकिन इस खतरनाक बीमारी की दवा हमारे देश मे नही है। इनके परिवार से बातचीत करने के बाद पता चला है कि बच्ची के ऑपरेशन के खर्च तो परिवार जैसे तैसे करने की बात कर रहा है। लेकिन दवा की खर्च इतना ज्यादा है कि जो परिवार के पहुंच से बाहर है और परिवार और खुद गंभीर बीमारी से जूझती छोटी सी बच्ची ने पीएम और सीएम से गुहार लगाया है कि सरकार उनकी मदद करे ।
Comments