दिनदहाड़े महिला से 151000 की लूट
Prakash Prabhaw News
दिनदहाड़े महिला से 151000 की लूट
शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब दिन दहाड़े एक महिला और उसकी बेटी के हाथों से बदमाशों ने पैसों का बैग छीन लिया।
महिला और बेटी ने हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश को दबोच लिया बदमाश महिला से अपने आप को छुड़ाकर भागने में कामयाब रहा लेकिन उसकी बाइक वही छूट गई सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस बाइक थाने ले आई है।
थाना कोतवाली क्षेत्र की चौकी बेरी के मंडी मोड पर बदमाशों ने उस वक्त घटना को अंजाम दिया जब मोहल्ला बाबूजई की रहने वाली अर्शी और उसकी मां मंडी बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से पैसे निकाल कर अपने घर की ओर जा रहे थी रास्ते में अपाचे बाइक से 2 बदमाशों ने अर्शी के बैग पर झपट्टा मारकर बैग छीनने की कोशिश की अर्शी ने बैग नही छोड़ा और वह काफी दूर तक बदमाशों के साथ जमीन में रगड़ ती हुई चली गई ।
अर्शी और उसकी मां ने एक बदमाश को पकड़ लिया जिसके हाथ में बैग था बदमाश अर्शी को धक्का देकर बैग लेकर फरार हो गया लेकिन उसकी बाइक वही छूट गई ।
अर्शी का कहना है कि वह अपने मकान बनवाने के लिए ₹171000 बैंक से निकाल कर घर ले जा रही थी  बदमाशों ने बैग छीनकर भागने की कोशिश की तो बैग से 20000 की एक गड्डी बाहर गिर गई और ₹151000 लेकर बदमाश फरार हो गए वही सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है छूटी हुई बाइक को पुलिस थाने ले आई और मामले की छानबीन कर रही है।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments