तीन सदस्यीय समिति द्वारा कोविड कन्ट्रोल रूम का किया औचक निरीक्षण

प्रतापगढ
15.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
तीन सदस्यीय समिति द्वारा कोविड कन्ट्रोल रूम का किया गया औचक निरीक्षण,
माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा पारित आदेश दिनांक 11.05.2021 के अनुपालन में जनपद प्रतापगढ़ में तीन सदस्यीय पैनडेमिक पब्लिक ग्रीवांस कमेटी का गठन किया है जिसमें सिविल जज (सी0डि0) प्रदीप कुमार शुक्ल 9455295237, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य 9454417591 व चाइल्ड स्पेशलिस्ट जिला चिकित्सालय डा0 अनिल गुप्ता 7376515119 को सदस्य बनाया गया है।
इस समिति द्वारा आज जनपद प्रतापगढ़ के जिला चिकित्सालय में बने हुये इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेन्टर का निरीक्षण किया गया तथा कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों का अवलोकन किया गया तथा जिन अधिकारियों की ड्यूटी कन्ट्रोल रूम में लगायी गई है उनको निर्देशित किया कि जन सामान्य से जो भी शिकायतें कोविड-19 से सम्बन्धित प्राप्त हो रही है उसे शीघ्रता से और गुणवत्ता युक्त निस्तारण कराया जाये। तीन सदस्यीय समिति द्वारा बताया गया कि जिन व्यक्तियों ने कोविड का टेस्ट कराया है यदि उन्हें अपने परिणाम देखने की आवश्यकता है तो वह गूगल पर लैब रिजल्ट पर जाकर और अपने मोबाइल नम्बर को डालकर कोविड-19 का रिजल्ट देख सकते है। यह भी निर्देशित किया गया कि जो भी व्यक्ति होम आइसोलेशन में है उनकी प्रतिदिन मानीटरिंग की जाये और यदि किसी व्यक्ति को अधिक परेशानी आती है और जिला चिकित्सालय में एडमिट कराने की आवश्यकता हो तो उन्हें तत्काल एडमिट कराया जाये। लोगों को समय से आवश्यक दवायें उपलब्ध करायी जाये तथा चिकित्सालय में जो भी कोविड-19 व्यक्ति एडमिट है उनकों सही समय से सही इलाज मुहैया कराया जाये। यह भी निर्देशित किया गया कि कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल रूम द्वारा यह सुनिश्चित किया जाये कि कोरोना बीमारी के संक्रमण एवं उससे प्रभावित व्यक्तियों को अतिशीघ्र ईलाज की व्यवस्था उपलब्ध हो जिससे किसी प्रकार की जनहानि की सम्भावना से बचा जा सके। कन्ट्रोल रूम में कोविड से सम्बन्धित जो भी फोन काल प्राप्त हो उसकी जानकारी ससमय उपलब्ध करायी जाये जिससे सम्बन्धित व्यक्ति को उचित मार्गदर्शन प्राप्त हो सके और वह शीघ्र स्वस्थ्य हो सकें।
Comments