तमाशा बनकर रह गई है बेटियों के आत्मसम्मान के लिए सदैव तत्पर रहने वाली बात---
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 3 December, 2021 23:46
- 406

प्रतापगढ
03.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
तमाशा बनकर रह गई है बेटियों के आत्म सम्मान के सिए सदैव तत्पर रहने वाली बात...!
कागजों तक ही सिमट कर रह जा रहा है *"बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ "* का नारा ।शोहदे कर रहे स्कूल जाते समय छात्रा से छेड़छाड़। परिजनों द्वारा उक्त आरोपी के घर दी गई उलाहना तो परिजन को दंबगों ने पीटा।मामले मे पीड़ित ने पुलिस को दी सूचना, बावजूद इसके दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने पीड़ित की नही ली सुध-बुध, पुलिस ने मामले का जांच करना नही समझा मुनासिब , लापरवाहपूर्ण बयान ---मामले को लेकर लालगंज कोतवाल से हुई बात तो उन्होने बताया "हमे मामले मे नही थी जानकारी, मै थाने पर हूं, पीड़ित को भेज दो ।"गौरतलब है पीड़ित ने कोतवाली मे लिखित शिकायत किया है, दबंगों से मार भी खाया है बेटी के साथ छेड़छाड़ का प्रकरण हुआ है बावजूद इसके न्याय के लिए लगाए चक्कर ।
मतलब महोदय जी ने मौके पर कोई सिपाही भी भेजना नही समझा मुनासिब, मुकदमा दर्ज करना तो दूर की बात है ।
सूत्रों की मानें तो यदि समय रहते नही चेते साहबान तो बढ़ सकता है विवाद । मामला प्रतापगढ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के हन्डौर गांव का ।
Comments